सिनेमा

Priyanka Chopra and Nick Jonas latest photo: फैमिली संग डिनर पर कपल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 20 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया. रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा जैसी फिल्म जगत की हस्तियां शामिल हुईं. यहां तक की प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड भी इस खुशी के मौके पर शरीक हुए. मुंबई में शानदार रिसेप्शन के बाद कपल लंदन पहुंच गया है.यहां प्र‍ियंका चोपड़ा और न‍िक जोनस अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. प्रियंका और निक फैमिली के साथ डिनर आउटिंग के लिए गए. उनकी डिनर की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.कपल के साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा,  निक के भाई जो और फ्रैंकी जोनस भी नजर आए. साथ ही जो जोनस की मंगेतर सोफी टर्नर भी इस डिनर में शामिल हुईं.

About the author

India24x7livenews

Add Comment

Click here to post a comment

Featured