देश

Delhi assembly Resolution against Rajeev Gandhi: शाह बोले- दिल्ली विधानसभा में 1984 के दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का गय

Political Row On Delhi Assembly Resolution against Rajeev Gandhi भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव को पारित करने को लेकर जो हुआ, वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिख विरोध दंगों को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि यह मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव को पारित करने को लेकर जो हुआ, वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवैध प्रवासियों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया.

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें यह मांग की गई कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया ‘भारत रत्न’ का सम्मान वापस लिया जाए, लेकिन AAP ने कांग्रेस नेता के संदर्भ से खुद को फौरन अलग कर लिया. बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ लिखी गई लाइनें सदन के समक्ष रखे गए मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं थीं. उन्होंने कहा कि यह एक सदस्य द्वारा हस्तलिखित संशोधन था, जो इस तरह से पारित नहीं हो सकता है.