छोटा पर्दा

Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा को व‍िनर बनाने के लिए बेट‍ियों ने यूं की अपील

Bigg Boss 12 टीवी के सबसे चर्च‍ित र‍ियल‍िटी शो का फाइनल जल्द होने जा रहा है. अब घर में श्रीसंत, Karanvir Bohra, दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम, दीपक ठाकुर, सुरभ‍ि राणा, रोम‍िल चौधरी बचे हैं. कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर और दोस्त इन द‍िनों जनता से उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं.

Bigg Boss 12 टीवी के सबसे चर्च‍ित र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस 12 का फाइनल जल्द होने जा रहा है. अब घर में श्रीसंत, Karanvir Bohra, दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम, दीपक ठाकुर, सुरभ‍ि राणा, रोम‍िल चौधरी बचे हैं. कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर और दोस्त इन द‍िनों जनता से उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में एक क्यूट अपील करते हुए करणवीर वोहरा की दोनों बेट‍ियों का वीड‍ियो सामने आया है.

वीड‍ियो में करणवीर बोहरा और टीजे की दोनों बेट‍ियों ने ब‍िग बॉस का नाम ल‍िखी हुई टी शर्ट पहनी है. वीड‍ियो शूट करते हुए टीजे कहती हैं कि किसके ल‍िए वोट करना है, तब दोनों बच्चे वोट फॉर डैडा कहते नजर आ रहे हैं. करणवीर बोहरा से घर पर मिलने के लिए फैमिली राउंड में टीजे के साथ उनकी दोनों बेट‍ियां भी गई थीं. फैमिली वीक फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए सबसे इमोशनल और शानदार रहा था.