INDIA24x7 Live News 24 घंटे चलने वाला न्यूज चैनल है जो यू ट्यूब के प्लेटफार्म पर चलता है , लेकिन जिसका फारमेट सैटेलाइट टीवी चैनल वाला ही है । इस चैनल का रजिस्टर्ड ऑफिस रोहतक (हरियाणा) इंडिया में है । ऑफिस का पता है : प्रथम तल , श्रीराम प्लाजा , नजदीक रिलायंस फ्रैस , हुडा कांप्लैक्स , रोहतक-124001 (हरियाणा) ।
वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन सांगवान इस चैनल के मुख्य संपादक है । इस चैनल का स्वामित्व पूरी तरह सर्वदमन सांगवान का है । पत्रकार सुरेश सिसोदिया वर्तमान में चैनल के हैड हैं । रोहित गुप्ता चैनल के टैक्नीकल हैड हैं । विनीत कुमार गर्ग चैनल कॉ बिजनेस हैड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं । चैनल का इसी नाम से वैब न्यूज पोर्टल भी है , जो देश की ताजातरीन खबरों पर नजर रखता है और अपना अलग नजरिया भी पेश करता है । चैनल के देश के सभी राज्यों की राजधानियों में अपने ब्यूरों स्थापित किये गये हैं और भारत के पांच सौ से अधिक जिलों व केंद्र शासित प्रदेशों में संवाददाताओं की टीमें तैयार की जा रही हैं ताकि दर्शकों व पाठकों को तमाम तरह की गतिविधियों व खबरों से अपडेट रखा जा सके । चैनल को निकट भविष्य में सैटेलाइट पर लाने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है ।