
देश में बुधवार को कोरोना के 1,26,052 नए मामले सामने आये । यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं देश में 677 नई मौतें हुईं। वहीं, हरियाणा में 128 विद्यार्थियों समेत 2240 नए मरीज मिले हैं । यानी हर घंटे 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है । 10 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीज बढ़कर 15,873 हो गए। इनमें 219 की हालत गंभीर है।
36 वेंटिलेटर व 183 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। रिकवरी दर गिरकर 93.7% पर आ गई। कोरोना से बने गंभीर हालात को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटि्टयां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। डीसी-एसपी को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सीएम तक कह चुके हैं कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके बावजूद संक्रमण रोकने में ढिलाई बरती जा रही है। लोग न मास्क लगा रहे, न दो गज की दूरी रख रहे। बाजारों, कार्यक्रमों में खूब भीड़ जुट रही है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले है । वहां से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार फैसले लिए जाएंगे।
Add Comment