करियर

हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में आरोपी नासिर को मिली जमानत

दिल्ली दंगा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में आरोपी नासिर को मिली जमानत

दिल्ली की कडकडूमा कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस मामले में हाई कोर्ट से सह आरोपी को मिली जमानत के आधार पर नासिर को 35 हजार रुपये की जमानत राशि और उतनी ही राशि का निजी मुचलका जमा कर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी नासिर को सूचना के बगैर दिल्ली से बाहर जाने पर रोक का निर्देश भी जारी किया है।

दरअसल 3 सितंबर को हाई कोर्ट ने इस मामले में सह आरोपी फुरकान को जमानत दे दी थी। फुरकान को हाई कोर्ट से मिलीजमानत के आधार ही आरोपी नासीर ने भी कडकडूमा कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी दाखिल की थी।

यह मामला दिल्ली के दयालपुर इलाके का है। दिल्ली दंगा मामले में पिछले साल 24 फरवरी को चांद बाग के पास वजीराबाद रोड पर हथियारों से लैस दंगाइयों ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या कर दी थी।