करियर

हरियाणा : किसानो की भीड़ को कोरोना से बचाने की चिंता अनिल विज फिर से शुरू करवाएंगे वार्ता

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ गुरुवार को हुई बैठक पर मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर काम करेंगे। 

स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनकी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर लगे किसानों के जमावड़े को लेकर है। हमें उन किसानों को भी कोरोना से बचाना है। इसके लिए वे केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाले हैं ताकि किसानों और सरकार के बीच बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके। विज ने कहा कि बातचीत से ही समाधान होगा। बातचीत से ही किसानों को वहां से हटाया जा सकेगा।  

हरियाणा में एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के साथ- साथ जीटी रोड बेल्ट के जिलों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। यहां पर संक्रमण की वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है। कोरोना के नए केसों की तुलना में ठीक होने वालों की तादाद लगातार कम हो रही है। गुरुवार को राज्य में 2872 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। 

खेल विभाग के महानिदेशक व संयुक्त निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.76 फीसद और रिकवरी रेट घटकर 94.38 फीसद पर आ गया है। एक्टिव केसों की संख्या पिछले पांच माह में सबसे अधिक 17129 पर पहुंच गई है। अभी तक कुल 307510 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। 969 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे है जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख 87 हजार 151 हो गई है ।