देश

सीधी बात में बोले सचिन पायलट- राहुल गांधी ने कभी खुद को PM के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी ने जाति-धर्म की राजनीति की है. कांग्रेस ने कभी भी धर्म की बात नहीं की. कांग्रेस ही एकमात्र दल है जो सभी को एक साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि एनडीए को हराने के लिए सभी विपक्षी संगठनों को एकजुट होना पड़ेगा.

तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में अक्सर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या अगला चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगा? ‘आजतक’ के खास कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए. कांग्रेस और सहयोगी संगठनों ने तय किया है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ही प्रधानमंत्री तय होगा.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करिए. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की बात रखी है. लेकिन कांग्रेस और सहयोगी संगठनों ने आपस में तय कर रखा है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मिल-बैठकर प्रधानमंत्री तय करेंगे. जीत के बाद ही तय होगा कि गठबंधन का नेता कौन होगा.

गांधी परिवार पर अक्सर ऐसे इल्जाम लगते हैं कि देश के टॉप पोस्ट उसके सदस्यों के लिए रिजर्व है इसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि पिछले करीब 30 सालों से गांधी परिवार से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बना, मुख्यमंत्री नहीं बना. हर कोई पार्टी के लिए काम करता है और हमारा संघर्ष सत्ता हासिल करने के लिए नहीं है, बल्कि व्यवस्था को परिवर्तित करने के लिए है. क्योंकि बीजेपी ने देश में जो माहौल बनाया है वो अच्छे संकेत नहीं है. हम मुद्दों और सिंद्धांतों पर चुनाव लड़ रहे हैं. अगर संविधान और देश के संवैधानिक संगठनों को नुकसान पहुंचता है तो यह देशहित में नहीं है.

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में टूट को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है, हम सबको साथ लेकर चलते हैं. जबकि एनडीए लगातार टूट रही है, अभी हाल में उपेंद्र कुशवाहा ने दामन छोड़ दिया है. शिवसेना और टीडीपी ने भी साथ छोड़ दिया है. जो लोग अपने सहयोगी संगठनों का विश्वास नहीं पा सकते, वो देश की जनता का विश्वास कैसे हासिल कर सकते हैं.

तीन राज्यों में चुनावी परिणाम के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व पर पायलट ने कहा कि उन्होंने आक्रामक होकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत हासिल की. उनके विरोधियों और आलोचकों को मानना पड़ेगा कि राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि तमाम पैसा और ताकत होने के बावजूद उन्होंने जीत हासिल की है.

About the author

India24x7livenews

Add Comment

Click here to post a comment