रोहतक, 31 August। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में मंगलवार को सेवानिवृत हुए रेस्पिरेटरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर केबी गुप्ता व सर्जरी रोग विभागाध्यक्ष डॉ महावीर ग्रेवान को स्वर्ण जयंति सभागार में टीचर वैलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विदाई पार्टी दी गई। कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल व निदेशक डॉक्टर रोहतास यादव ने टीचर वैलफेयर एसोसिएशन की तरफ से डॉ. केबी गुप्ता व डॉ महावीर ग्रेवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच का संचालन डॉ. सुधीर अत्री ने किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने कहा कि वें दोनों चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल मे नौकरी करने के चलते कर्मचारी परिवार को बहुत कम समय दे पाए होंगे, ऐसे मे सेवानिवृति के बाद परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान सेवानिवृत हुए दोनों चिकित्सकों के साथ हमेशा खड़ा है, उन्हें कभी भी कोई परेशानी आती है तो वें उनसे निसंकोच आकर मिल सकते हैं। डॉ रोहतास यादव ने कहा कि कल का किसी को नहीं पता होता, समय बलवान होता है, इसलिए हमेशा खुश रहिए और सदैव दूसरों की मदद कीजिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पा दहिया नेे कहा कि दोनों ही चिकित्सकों ने बड़ी ही लग्न, मेहनत और निष्ठा से नौकरी की है। उन्होंने कहा कि दोनों ही चिकित्सक बहुत ही विनम्र स्वभाव के हैं और जमीन से जुड़े हुए है और इन्होंने संपूर्ण जीवन मरीजों की सेवा में लगाया है। डॉक्टर सुधीर अत्री ने दोनों चिकित्सकों के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। डीन एकेडमिक अफेयर डॉ.एस.एस.लोहचब ने कहा कि दोनों चिकित्सकों ने एक बहुत अच्छे साथी की तरह उनके साथ कार्य किया है। डॉ. महावीर ग्रेवान व डॉक्टर के बी गुप्ता ने कहा कि वें टीचर वेलफेयर एसोसिएशन का इतनी अच्छी विदाई पार्टी आयोजित करने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बडा ही भावुक समय है, क्योंकि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन इस मेडिकल कालेज के दो किलोमीटर के दायरे में बिताया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से मिला सम्मान व प्यार वे कभी भी नहीं भूल सकते। एचएसएमटी के अध्यक्ष डॉ. आर.बी. जैन ने कहा कि दोनों चिकित्सक जहां अपने क्षेत्र में महारथी हैं वहीं बहुत विनम्र स्वभाव के भी इंसान हैं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. एसएस लोहचब, डॉ. आर.बी.जैन, डॉक्टर प्रदीप गर्ग, डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता,डॉ. जगजीत दलाल, डॉ वरुण अरोड़ा, डॉ विवेक मलिक,डॉ. संजय गुप्ता, व डॉ सतपाल सहित कई चिकित्सक भी उपस्थित थे।
Add Comment