फरीदाबाद
हरियाणा पुलिस ने स्वर्णकारों के लिए जारी की एडवाइजरी।
चोरी के गहनों को लेकर पुलिस द्वारा की जाने वाली स्वर्णकारों से पूछताछ पर उठ रहे सवालों के बाद डीजीपी ने किए निर्देश जारी।
1- स्वर्णकार को गहने बेचने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर करना होगा अपने रजिस्टर में दर्ज।
2- खरीदे गए सोने का प्रकार और उसकी कीमत का लिखना होगा विवरण।
3- स्वर्णकार को सोना बेचने वाले व्यक्ति के कोई भी पहचान पत्र की जमा करनी होगी फोटोकॉपी।
4- स्वर्णकार को खरीदे गए सोने की पेमेंट चेक या बैंक ट्रांसफर से करनी होगी।
कोई भी स्वर्णकार किसी पूछताछ के मामले में यदि जारी एडवाइजरी के हिसाब से सूचना उपलब्ध कराता है तो उसको नहीं करेगी पुलिस परेशान।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जिले के सभी पुलिस थाने और चौकियों को भेजा आदेश।
Add Comment