करियर

डोकलाम के एक साल बाद भांगड़ा, झूमते दिखे भारत-चीन के सैनिक

डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक एक साथ नाचते-गाते नजर आए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को भांगड़ा सिखाते हुए दिख रहे हैं.

दरअसल भारतीय सेना की ओर से जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ दोनों देश के जवान हाथ में हाथ डालते झूमते हुए दिखाई दिए. दोनों देशों के जवानों की ये तस्वीर सीमा पर कम तनाव को दर्शाता है.

दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को 10 दिसंबर को शुरू किया है, जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. दोनों देशों के जवान के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया.