सिनेमा

कैंसर पीड़‍ित बच्चों संग Aishwarya Rai ने मनाई Christmas Party

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में नजर आईं. इस स्कूल में बेटी आराध्या को चीयर करते हुए ऐश्वर्या संग अभिषेक की कई तस्वीरें सामने आईं. इस इवेंट के बाद ऐश्वर्या क्र‍िसमस सेल‍िब्रशन में व्यस्त हो गई हैं लेकिन ये पार्टी उन्होंने स्पेशल बच्चों के साथ की.

दरअसल, रव‍िवार को मुंबई के टाटा मेमोर‍ियल कैंसर हॉस्प‍िटल में ऐश्वर्या राय बच्चन बतौर गेस्ट पहुंचीं. इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्च्न ने बच्चों के प्रोग्राम को एंजॉय किया

ऐश्वर्या राय ने बच्चों के साथ कई प‍िक्चर्स क्ल‍िक कराई. बच्चों की तब‍ियत का हाल पूछने के साथ ही ऐश्वर्या ने बच्चों के परफॉर्मेंस की तारीफ की.वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द अभ‍िषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाली हैं. इसके पहले एक्ट्रेस की फन्ने खां फिल्म र‍िलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखाया.

About the author

India24x7livenews

Add Comment

Click here to post a comment

Featured