करियर

अब असम के नेशनल पार्क से भी हटाया जाएगा राजीव गांधी का नाम

खेल रत्न पुरस्कारों से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटने के बाद अब असम के एक नेशनल पार्क से भी उनका नाम हटाया जाएगा. असम कैबिनेट ने ओरंग में राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने का प्रस्ताव पारित किया है. इस राष्ट्रीय उद्यान में देश में रॉयल बंगाल टाइगर्स का सबसे अधिक घनत्व है.
राज्य सरकार का दावा है कि नाम बदलने के लिए कई संगठनों द्वारा राज्य सरकार से संपर्क करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. असम सरकार ने एक बयान में कहा, की आदिवासियों और चाय जनजाति समुदाय की मांगों पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने का फैसला किया है.

दरांग, उदलगुरी और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित राष्ट्रीय उद्यान भारतीय गैंडों, रॉयल बंगाल टाइगर, पिग्मी हॉग, जंगली हाथी और जंगली भैंस जैसे जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है.