प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें 55 पदों के सापेक्ष 51 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. ईडब्ल्यूएस के चार पद उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने से रिक्त रह गए हैं. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया का इंटरव्यू आठ से 10 मार्च तक हुआ था. जिसमें 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. जबकि इसकी लिखित परीक्षा के परिणाम 24 फरवरी को जारी हुआ था. इसमें इंटरव्यू के लिए 100 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे. आयोग ने कहा है कि प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित अंक व कटऑफ की सूचनाएं जल्द ही उसकी वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. इस संबंध में आरटीआई दायर न किये जाएं.
इन अभ्यर्थियों का परिणाम है विचाराधीन
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन सफल अभ्यर्थियों के सामने प्रोविजनल लिखा गया है उन्हें निर्धारित समय के भीतर आवश्यक अभिलेख जमा करना है. वरना उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ उत्तर प्रदेश से बाहर की सफल महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में दायर विशेष याचिका के कारण अदालत के अंतिम निर्णय के अधीन है.
ऐसे चेक करें परीक्षा पारिणाम
-सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
-इसके बाद होम पेज पर मौजूद LIST OF SELECTED CANDIDATES IN A.C.F./R.F.O. EXAM 2019 लिंक पर क्लिक करें
-इस पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल ओपन होगी
-अभ्यर्थी अपने परिणाम रोल नंबर के जरिए देख सकते हैं
Add Comment