राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग है. इसे देखते हुए बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. आखिरी हफ्ते में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने रैलियों की झड़ी लगा दी. वसुंधरा की वापसी के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मोर्चा संभाला.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट बीजेपी को उखाड़ फेंकने का दम भरते हुए रैलियां कर रहे थे. आइए जानते हैं कि मोदी ने अपनी जनसभाओं में कितनी बार किन नामों का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने चुनावी सभा के दौरान तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी की 3 दिसंबर को जोधपुर, 4 दिसंबर को हनुमानगढ़ और 5 दिसंबर को दौसा में रैली कीं.
Add Comment