मनोरंजन

Kapil Sharma Reception: कीकू से कृष्णा तक साथ आए

कपिल शर्मा ने सोमवार को अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया. उन्होंने 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी की थी. कपिल का रिसेप्शन कई मायनों में खास रहा. उन्होंने सारे कॉमेड‍ियन्स को एक साथ ला दिया. फिर चाहे भारती सिंह हो या फिर कृष्णा अभ‍िषेक. जॉनी लीवर से राजू श्रीवास्तव तक सभी पहुंचे.