जम्मू काश्मीर जुर्म की खबरें देश मर्डर मिस्ट्री

जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में एक PSO समेत दो की मौत के बाद एक्शन, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई. हमले में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी एक साल पुराने आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. वहीं पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों के शामिल होने की बात कही है.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई. हमले में फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि फरीदा खान को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले के बाद इलाके में  फोर्स तैनात कर दी गई है.

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है. टीआरएफ एक साल पुराना संगठन ही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी शामिल थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

4 पुलिसवाले भी सस्पेंड

सोपोर में हुए इस आतंकी हमले के बाद 4 पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें आतंकी हमले के दौरान कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से सस्पेंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जब सोपोर में आतंकियों ने हमला किया, तब वहां ये 4 पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन इन्होंने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हमले के बाद कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने सोपोर पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया.

About the author

India24x7livenews

Add Comment

Click here to post a comment