करियर

Bihar Board 10th 2021 Date: पिछले साल 10वीं में 80.59 फीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास, हिमांशु राज ने किया था टॉप

Bihar Board 10th Result 2021 Date: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बार कितने लाख विद्यार्थी परीक्षा में सफल घोषित होंगे यह परिणाम जारी होने के बाद ही पता चलेगा.  वहीं पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में 80.59 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. 

नई दिल्ली. बीएसईबी बिहार 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 6 अप्रैल 2021 तक जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और NEWS 18 पर अपने नतीजे देख सकते हैं. पिछले वर्ष 26 मई 2020 को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे.

पिछले वर्ष इतने लाख विद्यार्थियों ने दी थी 10वीं बोर्ड परीक्षा
बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड दी थी. परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक किया गया था और परीक्षा परिणाम 26 मई 2020 को जारी किए गए थे. पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में 80.59 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं साल 2019 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.73 विद्यार्थी सफल हुए थे.

इस बार 16 लाख विद्यार्थियों ने दी है बोर्ड परीक्षा
10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके 16 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था.


पिछले वर्ष यह रहें टॉप तीन के विद्यार्थी
पिछले वर्ष हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20%) के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं 480 अंकों के साथ दुर्गेश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जबकि शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी. वहीं 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.