Bigg Boss 12 में सिम्बा की टीम पहुंची है. Ranveer Singh और Sara Ali Khan के साथ फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी पहुंचे हैं. इस वीकेंड का वार बिग बॉस के घर से एक सदस्य और बाहर हो गया
बिग बिग बॉस 12 अंतिम चरण पर आ गया है. 30 दिसंबर को बिग बॉस 12 का विनर घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले इस वीकेंड का वार में एक और प्रतिभागी घर से विदा हो गया. ये हैं सोमी खान. उनके बाहर होने पर सबसे ज्यादा दुख दीपक ठाकुर को हुआ. वे फूट-फूटकर रोए. सोमी और दीपक के बीच तथाकथित अफेयर बताया जाता है. बता दें कि अंतिम हफ्ते खिताब को पाने के लिए सभी कंटेस्टेंट जोर आजमा रहे हैं. इस वीकेंड का वार में रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे हैं.
इस दौरान कास्ट के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी हैं. सेट पर तीनों का उन्हीं के फिल्म के गाने आंख मारे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. बिग बॉस में अब रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा बचे हुए हैं. इनमें से एक विनर होगा. सभी के परिजन अपने कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
Add Comment