मनोरंजन

3 लोगों की देख-रेख में Taimur की नवाबी हॉर्स राइड‍िंग, PHOTOS

तैमूर अली खान ने पिछले दिनों अपना दूसरा जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने पैरेंट्स करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ साउथ अफ्रीका में हॉर्स राइ‍ड‍िंग की. तैमूर को हॉर्स राइ‍ड‍िंग इतनी पसंद आती है कि अब ये उनकी हॉबीज में शामिल होती जा रही है. हाल ही में एक बार फिर तैमूर हॉर्स राइडिंग करते नजर आए.