करियर

पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है – प्रधानमंत्री।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का रिमोट से उद्घाटन कर देश को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लंबे वक्त तक रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखर कर आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इनोवेटिव तरीकों से कई बार केंद्र सरकार भी सीखती है और मैं सार्वजनिक मंच से मनोहर लाल जी को बधाई देता हूँ।