बेरहम तालिबान ने कर दी अफगान पुलिस प्रमुख की हत्या, बीच सड़क पर कर दिया गोलियों से छलनी
वही तालिबान से जान बचाकर भारत आयी अफगानिस्तान की महिला ने बताया की तालिबान किस तरह से आतंक मचाये हुए है पुलिसकर्मी मुस्कान ने खुलासा किया है कि तालिबान शवों के साथ भी यौन संबंध बनाते हैं। मुस्कान ने कहा कि वो रोज घरों से महिलाओं को उठाते हैं तालिबानियों का कहना है कि उनको हर परिवार की महिलाएं चाहिए।
वही आपको बता दें की श्रीलंका ने अफगानिस्तान से श्रीलंकाई लोगों को बाहर निकालने के लिए भारत से मदद मांगी
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से एक-एक करके सारी चीजों में बदलाव हो रहा है और इसी फेहरिस्त मे तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( ACB ) के हेडक्वार्टर पर भी अपना कब्जा कर लिया। तालिबान ने ACB पर कब्जा करके सारी चीजों को अपने हाथ में ले लिया और नये ACB चेयरमैन का चुनाव किया। तालिबान ने कब्जे के बाद अजीजुल्लाह फजली को एक बार फिर से ACB का चेयरमैन नियुक्त किया है।वहीं तालिबान ने अपनी स्पेशल फोर्स को सौंपी काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सौंपी है | देखा जाये तो अफगानिस्तान में तालिबान का शासन भारत के लिए भी एक नई समस्या खड़ी कर रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ बांग्लादेशी युवा भारत के रास्ते अफगानिस्तान जाने की फिराक में हैं। इन युवाओं की मंशा तालिबान में शामिल होने की है। इसकी भनक लगते ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF को अलर्ट किया गया है ताकि ये युवा किसी भी तरह अफगानिस्तान न पहुंच सके । हालांकि इनकी संख्या कितनी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह बात भी गौर करने वाली है कि करीब 20 साल पहले बड़ी संख्या में बांग्लादेशी युवा तालिबान से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान की यात्रा कर चुके हैं।
Add Comment