करियर

पटना में दो बार डांसरों के साथ रेप

आरोपी ओर्केस्ट्रा संचालक पुलिस की गिरफ्त में

Close up of man hands holding a woman hands for rape and sexual abuse concept, Wound domestic violence rape, sexual assault, stop violence against women, human trafficking.

बिहार की राजधानी पटना में रेप की वारदात से सनसनी सनसनी फ़ैल गई है । यहां ऑर्केस्ट्रा में काम करने आई छत्तीसगढ़ की दो डांसरों के साथ रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया है । ऑर्केस्ट्रा संचालक पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ओर्केस्ट्रा संचालक का नाम बिपिन बिहारी गिरी बताया गया है ।

नौबतपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में ऑर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने आयी छत्तीसगढ़ की दो बार बालाओं के साथ रेप किया गया है। बताया जाता है कि 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ से दो लड़की ऑर्केस्ट्रा में काम करने नौबतपुर के फतेहपुर गांव आयी थी। जहां ऑर्केस्ट्रा संचालक उससे जबरन देह व्यापार कराना चाहता था। लड़की ने जब यह करने से मना कर दिया तो शनिवार की रात बिपिन बिहारी गिरी ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और फिर शराब के नशे में धुत होकर वहां घुसा। आरोप है कि उसने बारी-बारी से दोनों बार बालाओं के साथ से रेप किया। पीड़ितो ने किसी तरह से इस वारदात की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों बार बालाओं को छुड़ाकर थाने ले आई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी बिपिन बिहारी गिरी को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों की माने तो , बिपिन बिहारी गिरी के घर में रोज महफिल सजती थी और वहां कई सफेदपोश और रसूखदार लोग भी आते जाते थे। इस मामले को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा भी हो रही है। नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिये भेजा दिया गया है।