करियर

पंजाब की राजनीति में नई एंट्री

पंजाब की राजनीति में नई एंट्री खूबसूरत अरूसा आलम एक पूर्व पाकिस्तानी पत्रकार हैं, जो पटियाला के पूर्व महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कई बार दिख चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2004 में तब हुई थी, जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान गए थे। अरूसा पाकिस्तान की रक्षा मामलों से जुड़े विषयों की पत्रकार रह चुकी हैं। जाहिर है कि इसकी वजह से पाकिस्तानी सेना के अंदर इसकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उसकी दोस्ती पर पिछले साल आम आदमी पार्टी भी सवाल उठा चुकी है। हालांकि, खुद अमरिंदर और अरूसा आलम अपनी दोस्ती पर ज्यादा कुछ विस्तार से बतलाने से बचते रहे हैं। अरूसा आलम अकलीन अख्तर की बेटी भी हैं, जो पाकिस्तानी सेना में अपनी ऊंची पहुंच की वजह से जनरल रानी के नाम से प्रसिद्ध रही है । जब कैप्टन सिंह पंजाब के CM थे, तब अरूसा का चंडीगढ़ में CM आवास पर अक्सर आना-जाना लगा रहता था। हालांकि, वह पटियाला जाने से बचती रही है, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार को यह सब उतना रास नहीं आता था । 2017 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ताजपोशी हो रही थी तो अरूसा VIP सीट पर विराजमान थी। वह कैप्टन को महाराज साहब कहकर बुलाती है। अरूसा शादीशुदा हैं और दो बच्चे भी हैं।