धर्म

नए साल से पहले जानिए, धनलाभ के चार उपाय

हर काम के लिए धन ज़रूरी होता है. अच्छा खाना चाहिए तो धन चाहिए. अच्छे वस्त्रों के लिए धन चाहिए. गाड़ी-घर के लिए भी धन चाहिए. बच्चों की शिक्षा के लिए भी धन चाहिए. बाहर घूमने, तीर्थ यात्रा के लिए भी धन चाहिए. मेहमानों की सेवा और रिश्तेदारी निभाने ले लिए भी धन चाहिए. आज हम आपको मालामाल होने के चार आसान उपाय बनाएंगे.

धन पाने का पहला उपाय

एक नारियल में लाल कलावा लपेटकर

लाल सिन्दूर लगाकर , दूर्वा घास के साथ

तिजोरी या अलमारी में रखे

इसके साथ दस रूपए के 11 सिक्के भी रखे

व्यापार बढ़ाकर धन पाने का उपाय

21 लौंग की माला बनाकर माँ लक्ष्मी को चढ़ाये

इसे पूजा स्थान पर रखे

और माँ लक्ष्मी को एक कमल का फूल चढ़ाये

और ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं लक्ष्मीनारायणाये नमः

का जाप करे

धन बढ़ाने के आसान उपाय

उत्तर – पश्चिम कोने में अनाज का भण्डार रखे

दाल, चावल, गेंहू के डब्बे में अनाज के अंदर

एक चांदी का सिक्का और सुपारी दबाकर रखें

बृहस्प्तिवार और शुक्रवार को किसी अनाज का दान ना करे

धन बढ़ाने का उपाय

माथे पर केसर का तिलक लगाया करें

माँ लक्ष्मी को हलवे का भोग लगाकर

प्रसाद वितरण करें

शनिवार को एक सुपारी और ताँबे का सिक्का

पीपल के पेड़ पर छोड़कर आएं