आज रात से अगले सोमवार तक दिल्ली में लगा कर्फ्यू
बिगङते हालातों के देखकर लिया गया बड़ा फैसला।
लोकेशन-दिल्ली
एकंर-दिल्ली में आज रात से लेकर अगले सोमवार सुबह तक लागू होगा कर्फ्यू। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और बिगड़ते हालात के बीच बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सप्ताहांत में लगाए जाने वाले कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में आज रात से लेकर अगले सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना की महामारी ने अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार रात साढ़े 11 बजे तक देश में एक दिन के भीतर 1,501 जानें गईं और 2.7 लाख नए केस आए। पॉजिटिविटी रेट 12 दिन में डबल होकर 16.69% हो गया है। निराश करते इन आंकड़ों के बीच दिन-रात मिशन में जुटे हेल्थ वर्कर्स उम्मीद की किरण जगा रहे हैं वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील कि दिल्ली छोड़कर न जाएँ । सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।
वहीँ दूसरी और लोगों को भी इस बात का डर सता रहा है की अब ये 6 दिन कैसे बीतेंगे और शराब पीने वालों की ठेको के बहार लम्बी क़तार लगी हुई है
Add Comment